फ्लैट हैंडओवर हुए एक साल पूरे हो गए लेकिन अब भी सोसायटी का फेज-1 पूरा नहीं हुआ है. सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है क्योंकि जिस एजेंसी को इसका जिम्मा दिया गया है, उसके गार्ड पूरी तरह से अक्षम हैं. सोसायटी को अभी एक साल हुआ है लेकिन अभी से उसकी दीवारों से प्लास्टर झड़ने लगा है. कई जगह दीवारों में सीलन है जबकि पार्किंग में हर समय पानी टपकता रहता है. सोसायटी का फायर फाइटिंग सिस्टम नाम का है क्योंकि न तो सेंसर काम कर रहे हैं और न ही वार्निग सिस्टम. अब तक पार्किंग अलॉटमेंट का फाइनल नक्शा नहीं आया है जिसकी वजह से लोग अपनी गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपस में भिड़ते रहते हैं. साफ्ट की दुर्दशा का तो ये आलम है कि कब आपके बिजली बोर्ड से पानी का फव्वारा छूट जाये कुछ नहीं कहा जा सकता. लिफ्ट कहने को कंपनी की है लेकिन वो टीन के डिब्बे जैसा अहसास देती हैं, जो कब बीच में बंद हो जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता.
Leave a Reply